Wednesday

Gurudev ne kaha

प्रशन : देह और जीव का का क्या सम्बन्ध है?
उत्तर : जीव और देह का सम्बन्ध मालिक और मकान के मुताबिक ( अनुसार ) है , अर्थात शरीर रूप मकान में जीव रूप मालिक है . गीता में अधिभूत , अधिदेव , अध्यातम सवरूप प्रकृति का मालिक अधियज्ञ स्वरूप जीवन शक्ति का बयान है . इस का विचार करें
.
प्रशन : देह और संसार का क्या भेद है ?
उत्तर : देह और संसार का भेद कोई नहीं है अर्थात देह धारण करने से संसार का निर्वाह चलता दिखाई देता है . देह के नाश होने पर जाहिरी ( प्रत्यक्ष ) संसार लोप होजाता है . देह और संसार का एक ही रूप है . देह करके संसार है . असलियत में संसार कोई चीज़ नहीं है . जैसी जिसकी देह है वैसे उसका संसार है . इसलिए देह पर काबू पाने से संसार पर काबू पाया जाया सकता है . यह निश्चय करें .
प्रशन : महाराज जी संसार क्या है ?
उत्तर : संसार शकूक ( शंकाओं ) का समुद्र है