Friday

महत्वपूर्ण सुकित्यान्

जिसमें खल्कत का प्रेम नही,उसको रब का पता नही कमीना कौन है,जो अपनी खुदगर्जी में मुब्ताला रहता है.हर दाओ करके अपने सुख कि खातिर लोगों को दुःख देता है और अपने पापों से बिल्कुल डरता नही हैऐसी खोटी भावना ही नरक का स्वरूप है जो बात होनी है होकर रहेगी ,चिंता अकारथ इश्वर खुद कारन करता है और सर्व-काल सुखदाता है दो आदतें बहुत खराब करती हैं एक बहुत और बहुदा खाना, दूसरा बहुत सोना बुद्धिमान पुरुषों ने बतलाया कि तुमको मौत नही छोडेगी ,सुख सदा नही रहेगा और शारीर वफ़ा नही करेगाश्रधावान होकर महापुरुषों के वचनों पर अमल करो ताकि तुम भी उन जैसी ख़ुशी हासिल कर सको
..... ( .मंगतराम जी)
जैसे सूर्य आकाश में छिपकर नही विचर सकता वैसे ही महापुरुष भी संसार में छिपकर नही रह सकते
..... (वेदव्यास)
जो इश्वर कि इच्छा है वही होकर रहेगीप्रारब्ध कर्म को कोई नही मिटा सकता हम यदि केवल सद्गुरु के उपदेशों को ही आचरण में लायें तो हमारे अंतर में छिपी अपार अध्यात्मिक सम्पत्ति हमे मिल जाएगी
.... (गुरु नानकदेव)
लालची आदमी कि आँखें या तो संतोष से भर सकती हें या कब्र कि मिटटी से वह आदमी वास्तव में बुद्धिमान है जो क्रोध में भी गलत बात मुह से नही निकालता
.... (शेख सादी )
मन का जीतना सागर को सुखाने ,पर्वत को उखाड़ने और अग्नि का भक्षण करने से अधिक कठिन है मृत्यु व्यक्ति के साथ चला करती हैमृत्यु व्यक्ति के साथ विश्राम करती हैव्यक्ति कितनी भी दूर क्यों चला जाये ,वह मृत्यु को कभी भी पीछे नही छोड़ सकता जो रात बीत जाती है ,वह फिर कभी नही लौटती .गंगा अपना जल महासागर में भले मिल देती है पर कभी भी अपना प्रवाह पीछे नही मोडती अज्ञानी व्यक्ति सोचता है कि जहाँ तक उसका संबंध हैरात और दिन अनंत काल तक आते जाते रहेंगे इन्द्रिये सुखों में डूबकर वह काल के पैरों कि आहाट नही सुनता
..... (भागवान राम)
बंदगी बिना मन के दिए निष्फल है
..... ( हजरत मुहम्मद )

1 comment:

Kaushal Bhardwaj said...

Om Braham Satyam

Premi Bhai Kolhi Ji,

If you want, I can type these lines or Senteces for you without any cost.
I'm noticing that there're so many gramatical mistakes in text. Please give me a change to serve.


Om Braham Satyam