Sunday

सतगुरु जी का फरमान

अपनी तमाम खुदगर्ज़ी और स्वार्थ का त्याग कर देना , केवल प्रभु आज्ञा में निश्चित होकर तमाम जीवों की कल्याण करनी और कल्याण चाहनी , अपनी शक्ति के मुताबिक, यह भावना ईशवर परायणता है । यानि एक ईशवर के द्रिढ़ परायण होने से देह की शुद्धी , खानदान यानि कुल की शुद्धी , समाज की शुद्धी या उन्नति और देश की उन्नति या पवित्रता गुनी पुरुष कर सकता है और इसी ईश्वरीय नियम के अनुकूल चलकर अपने आपका सुधार भी कर सकता है । यानि तमाम खुदगर्ज़ी को त्याग करके अपने फ़र्ज़ को समझते हुए नीराभिमान होकर यथाशक्ति तमाम जीवों का कल्याण करना ही असली शान्ति प्राप्ति का साधन है ।

1 comment:

Yash Bakshi said...

Excellent thoughts bro but of very Very high mental level. Really appreciable, as u r
letting the common people ( me d first one) know abt how
this "Saint" & his immortal teachings.Well I know this is a tough journey but the destination for sure is Overwhelming.So bro carry on with such awesome articles of urs,for people like us so that we keep our engines ready to take off,for this peaceful path laid down by his holiness "Maharaj Ji".
Keep up d gud work Brother...Hats off..