वह पावन पुरुष ऐसा था जिसके पास हर समस्या का समाधान और हर प्रशन का उत्तर था । और फिर संसार से अलग रह कर भी संसारी कमजोरियों को जानता , पहचानता था । आप कैसे भी प्रशन क्यों न करें उत्तर तुरन्त मिलता था।
- एक बार एक प्रोफ़ेसर ने पूछा : - "आपका मजनू के बारे में क्या ख्याल है ?" (कोई दूसरा संत होता तो मजनू कानाम सुनकर झेंप जाता ) ।
- आपने बिना झिझक के उठतात दिया : - "लाल जी ! उसकी वृति वाकई ( वास्तव में) काबिल- ऐ-तारिकसराहनीय) थी ।"
- किसी ने पूछा : महाराज जी ! फाज़िल (विद्वान्) कैसे बन सकते है ?
- आपका उत्तर था : - कामिल फकीर की सीख से आमिल बनोगे तो फजील खुद-बी-खुद बन जाओगे।
- किसी ने पूछा :- " महाराज जी ! कभी बैठे बिठाये संसार से मन उचाट होजाता है , मन पर एक अदभुत सी उदासीछा जाती है !"
- आपका उत्तर था : - " लाल जी ! आपने अभी तक अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित ही नहीं किया । बिना लक्ष्य के जीवन व्यतीत करने वाले का ऐसा ही हाल होता है.
No comments:
Post a Comment