Sunday

गुरमुख के लक्षण (सदगुरु देव मंगत राम जी महाराज)

गुरु के आगे शिष्य को कभी झूठ नही बोलना चाहिए । अपने अंदर जो भी कमी पेशी हो या कोई त्रुटी हो, खोल कर रख देनी चाहिए । भूल कर भी गुरु के शरीर के साथ पाव न लगावें । सचे प्रेम और विश्वास से गुरुचरणों में हाज़िर होने वाला ही साचा जिज्ञासु है । हर समय आज्ञाकारी भावना रखो । गुरु के नाम को उचारण करने वाले को भी प्रणाम करो । गुरुस्वरूप को बारम्बार नमस्कार करो । जितने भी गुरु की आगया या गुरु के वचनों पर मर्मिटने वाले शिष्य हैं , सबके साथ हित रखो । इन पर अमल करने से ख़ुद अपने अंदर प्रसंता पाओगे । गुरु के देश का भी अगर कोई सज्जन मिल जावे , उस पर भी बल-बल जाने की कोशिश करो । वाणी बड़ी नम्रता से बोलो । मन तन से जो सेवा बन सके करके अपने को कृतार्थ करो । जब गुरु के पास जाओ, हाथ जोड़ कर दंडवत करो , और हाथ जोड़ कर खड़े रहो । जब गुरु आगया देवें तब बैठो या जैसी आज्ञा देवें वैसा करो । दर्शन करके अपने आपको गुरु पर न्योछावर करो । गुरु के मुख से जो वचन निकलें , उनको अपने हृदये में जगह दो और अपने अवगुणों को दूर करो । ऐसे गुरमुखी जिज्ञासु पदके हक़दार होते हैं। किसी के सामने गुरु या साधू की कभी निंदा न करो । गुरु और साधू की स्तुति करने वाला ही प्रभु की महिमा गायन करने वाला है। भगवन के भक्तों की निंदा करने वाला ही ईशवर की निंदा करता है। यही भटकना है। प्रेमी , तुमसे गलती हो भी जाती है , तब भी तुम को ज्ञान , विचार ही मिलेंगे। गुरु हर घड़ी शिष्यों का भला चाहने वाला होता है। शिष्य के अपने कर्तव्य होते है । शिष्य को गुरु के हृदये की बात समझ लेनी चाहिए, उन्हें बताने की ज़रूरत ही न पड़े ।
गुरु महिमा
साचा गुरु हरी रूप है , सकल जियां आधार ।
'मंगत' पदियो चरण तिस , कर दंडवत बारम्बार ॥
नित हूँ में सर्नागति , पड़ परम पुरख प्रभराये ।
'मंगत' की सुन बिनती , नित प्रभ जी होत सहाए ॥
सत स्वरुप नित ध्याइये , अन्न प्रीत चित धार ।
'मंगत ' मिटे सब कल्पना , सत ठाकुर चरण पधार ॥

गुरुनानक देव जी फरमाते हैं

साध के संग मुख उजजल होता साध के संग मिल सांगली खोत साध के संग मिटे अभिमान साध के संग प्रगट मन ज्ञान साध के संग पाये नाम रतन साध के संग एक ऊपर जतन॥

महाभारत से एक विचार

तुच्छ विचार वालों की संगति से बुद्धि तुच्छ हो जाती है। सामान श्रेणी के मनुष्य की संगति से ज्यों की त्यों बनी रहती है और उच्च विचार वाले की संगति से व्ह श्रेष्टता को प्राप्त होत है .

"वह आत्मा हम हैं"

जा बोल ता अक्षर आवा , जा अबोल ता मन न रहावा । बोल अबोल बीच है जोई , जो जस है तिस लखे न कोई। भावार्थ : - कबीर जी कहतें है की जहाँ वाणी है वहां शब्द अक्षर भी होते हैं और जहाँ अबोल यानि वाणी नही है मौन है यानि जो अशब्द पद हैं वहां मन नही रहता। दुसरे शब्दों में जब मन में फुरना होता है तब वहां शब्द वाणी भी होती है। जब मन का स्फूर्ण शांत होता है वहां वाणी भी शांत हो जाती है। अब कबीर साहिब आगे कहतें हैं की बोल अबोल,वाणी व् मौन या फुरना अफुरना इन दोनों के बीच में जो इनको जानने वाला और सिद्ध करने वाला है उसका जैसा स्वरूप है उसको कोई नही जनता । वह चेतन सत्ता जिसको ब्रह्म या आत्मा कहते है। वहि बोल अबोल के मध्य में रहती ,उनको अनुभव करती और सिद्ध करती है। वास्तव में वही हमारा सत्य स्वरुप आत्मा है। फूरना और अफूरना , विकल्प , निर्विकल्प यह मन की दो अवस्थाएँ हैं । आत्मा उनका साक्षा अवं दृष्ट है। वह आत्मा हम हैं ।

Saturday

जीवन की सफलता

परमेश्वर महान है। उसी ने सृष्टि का निर्माण किया है। जिस प्रकार एक पेड़ का आधार उसकी जड़ें होती है उसी प्रकार समस्त संसार आधार परमेश्वर है। अच्छे कर्मों के बाद ही मानव शरीर प्राप्त होता है। संसार में मानुष योनी के अतिरिक्त जितनी भी योनियाँ है उनमें जीव अपने कर्मों का फल भोगता है। मानुष को चाहिए जीवन को बर्बाद ना करें ।परमात्मा का चिंतन करके अपने जीवन को महान बनाया जा सकता है । बगेर चिन्तें से मन की पवित्रता में वृद्धि नही होती है। इसके आलावा परमात्मा की स्तुति से मनुष्य के चित्त की शुद्धता और प्रार्थना से अंहकार पर काबू पाया जा सकता है। आदतें आदमीं का जीवन चरित्र बनती है । वहि व्यक्ति अपने जीवन का मालिक होता है, जो अपने निरंकुश स्वभाव और आदतों पर विजय प्राप्त करलेता है। जो अपनी ही आदतों से पराजित हो जाता है वह गुलाम है। धर्म जब जीवन में उतर जाता है ,तो वह चमत्कार करता है । वह जनम जन्मान्तरों के कष्ट काटकर जीवन को ऊंचा उठा देता है। करम शुधि का ध्यान रख कर ही मानव अपने जीवन को आनंद पूर्ण बना सकता है। जीवन में कुछ बन्ने के लिए खास तरह के अनुशासन की आवश्यकता होती है। अनुशासन में शक्ति होती है, बल होता है। इस लिए सत्संग में आने वाले साधक को अनुशासन में रहना ज़रूरी है। आतम कल्याण के मार्ग में पूर्ण रूप से एकाग्रचित होकर बैठना चाहिए।जीवन को व्यवस्थित बनने की भी आवश्यकता है। व्यवस्थित जीवन मनुष्य को संतुलित बनता है।

आज का मानव

ना जाने आज के मानव को क्या होगया हे ऐसा लगता हे जैसे उस्का विवेक कहीं खो गया है भूल करने अपनी आदर्श सभ्यता को व्यक्ति चरित्र विहीन ओगाया है विलुप्त होगई प्राचीन संस्कृति हमारी सदाचरण पश्चिमी सभ्यता में विलीन होगया अंग्रेजी शिक्ष से मनुष्यता को नापने का पैमाना बदल गया वेश भूषा ही रह गई शिक्षित की पहचान ज़माना बदल गया आज के युवा वर्ग को फास्ट म्यूजिक पर गाना अच लगता है रास आए आए आज अंग्रेज़ी चलन अपनाना अच लगता है बदलते ज़माने के साथ चलना इंसान की मज़बूरी होगयाकम कपड़े पहेनना महिलाओं के लिए ज़रूरी होगया भेडचाल में फस कर मानव अपने सत्विचार भूल गया प्रदेश जाकर जैसे कोई सज्जन अपना घर-बार भूल गया है फिल्मों ने लूट पाट भ्रष्टाचार बलात्कार समाज को दिया है निर्माताओं ने अपनी जेबें भरी समाज का सुख चैन हर लिया है विज्ञानिकों ने विज्ञानं के बड़े बड़े अविष्कार किये है मानव बम बना मानव जाती पर प्रहार किए हें अबोध को कुछ बोध नहीं आकर उसे समझा तो जाए कोई भटके हुए मानव का ईमान लौटा जाए कोई