दीपक का प्रकाश
पतंगे को दीपक का प्रकाश मिल जाए तो
फ़िर वो अंधेरे में नही लौटता , भले ही उसे
दीपक के साथ प्राण गवाने पड़े। जिन्हें आतम
बोध का प्रकाश मिल जाता है, वह अविद्या के
अंधकार में नही भटकते, भले ही उन्हें धर्म के
मार्ग में अपना सर्वसव समाप्त करना पड़े।
No comments:
Post a Comment