Thursday

गुरुदेव मंगत राम जी महाराज

सब संसार मिथ्या है| सत एक इश्वर है.इस विश्वास को धारण करना सत कि असली पूजा है। लाल जी ! जहाँ तक हो सके सत बोलना चाहिऐ । जो आदमी सत्वादी नहीं वह कभी सच्ची ख़ुशी हासिल नही कर सकता। जो भी पीर,पैगम्बर,नबी,अवतार हुए है सत पर ही चलकर बने है.इस वास्ते सच का रास्ता धारण करना चाहिऐ .
The Entire world is unreal.God alone is truth.Acceptance of this faith is real worship. My dear!As far as possible,speak the truth.Real Happiness is not attainable unless one is truthful.All the saints,sooth sayers,seers and prophets practiced only the truth. Therefore,the path of truth should be adopted.

No comments: